पीएम मोदी से मुलाकात के बाद फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 रन बनाने वाली ओपनर पूनत राउत ने कहा कि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम को पहचान मिलनी शुरू हो गई है। पीएम मोदी से निमंत्रण मिलना इसका उदाहरण है। पूनम ने कहा कि पीएम ने टीम को कई प्रेरित करने वाली बातें बताईं। बतौर पूनम, जब पीएम से देश पर राज करते समय होने वाले दबाव से निपटने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि योग और ध्यान दबाव से निपटने में मदद करता है। पीएम ने टीम से कहा कि आप हारने का दुख मत करो, आपने पूरे देश का दिल जीत लिया है।