23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघालय : सीएम कोनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल

Meghalaya Chief Minister: भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर उस समय हमला कर दिया। जब वह आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
 mob-attacks-meghalaya-chief-minister-s-office-5-injured


मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के कार्यालय पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। भीड़ के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह अभी भी तुरा में स्थित अपने कार्यालय के अंदर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है। दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं।

आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे CM

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री तुरा स्थित CMO में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस पूरे घटनाक्रम और हंगामे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है।


गेट तोड़ने की भी कोशिश की गई

बताया जा रहा है कि भीड़ ने गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस बीच, सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सीएम संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री संगमा उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भीड़ में से कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।