18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के कहा, युवराज आप युवाओं के प्रेरणास्रोत हो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए स्वयं उन्हें एक पत्र भेजा

2 min read
Google source verification
pm mode, yuvraj

नई दिल्ली: भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह उस समय बेहद गदगद हो गये जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए स्वयं उन्हें एक पत्र भेजा। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह एक गैर लाभकारी संगठन यूवीकैन चलाते है जो कैंसर से लडऩे और घातक बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने का काम करता है। मोदी ने एक पत्र के माध्यम से युवराज के इस प्रयास की सराहना की। युवी ने यह पहल जुलाई 2012 में शुरू की थी।
युवराज के सामाजिक कार्यों को सराहा
सिक्सर किंग युवराज ने इंस्टाग्राम में मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री का पत्र भी पोस्ट किया जिसमें मोदी ने उनकी तरीफ की थी। मोदी ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए लिखा, प्रिय युवराज, आपका खत पाकर बहुत खुशी हुई, मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकार खुशी हुई।
यूवी की संस्था कर रही शानदार काम
प्रधानमंत्री ने लिखा, आपकी संस्था यूवीकैन फाउंडेशन शानदार काम कर रही है। एक बेहतरीन क्रिकेटर और कैंसर को हराने वाले आप अनेक लोगों के लिये प्रेरणादायी हैं। आप ऐसे ही उत्साह और जज्बे के साथ समाज की सेवा करते रहिए। स्वयं प्रधानमंत्री से मिले पत्र पर युवराज ने खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्रीजी से इतना प्रेरणादायी खत मिलना यूवीकैन में हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान की और विशेष बात है।
हम दुनिया बदल सकते हैं
हमें अपने अभियान पर पूरा भरोसा है कि हम सभी मिलकर दुनिया बदल सकते हैं। आपको जो मिला है और आप जो करते हैं वह फर्क पैदा करता है। किसी और की ङ्क्षजदगी को बेहतर बनाना और दुनिया में बदलाव लाने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत की तरफ से 304 वनडे खेलने वाले युवराज ने भी कैंसर की बीमारी से निपटकर मैदान में वापसी की थी। युवराज ने करियर में 40 टेस्ट और 58 ट््वंटी-20 मैच भी खेले हैं।