28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी कल करेंगे चिनाब और अंजी रेलवे ब्रिज का उदघाटन, कश्मीर घाटी की वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

-46 हजार करोड़ से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान मोदी चिनाब पुल, अंजी पुल का उद्घाटन करेंगें। वही वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद मोदी कटरा में 46,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन करेंगे।

कटरा से श्रीनगर तीन घंटे में पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस जाने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज़, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी। वंदे भारत ट्रेन से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी।

वास्तुकला का चमत्कार चिनाब पुल

359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वास्तुकला का चमत्कार चिनाब रेल पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है जिसे भूकंप और हवा की हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया है। इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ेगा। अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है जो इस चुनौतीपूर्ण भूभाग में राष्ट्र की सेवा करेगा।

संपर्क परियोजनाएं और अन्य विकास पहल

प्रधानमंत्री उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली हुई) और 943 पुल शामिल हैं। इसका निर्माण करीब 43,780 करोड़ रुपए की लागत से किया है। यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करने में मददगार है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता में तेजी लाना और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

Story Loader