18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सदन में राहुल गांधी ने कहा कुछ ऐसा कि अपनी हंसी नहीं रोक पाए पीएम मोदी

सदन में राहुल गांधी के आरोपों के बीच जमकर हंसने लगे पीएम मोदी, 10 बड़े आरोपों के जरिये कांग्रेस ने किया भाजपा पर हमला

2 min read
Google source verification
rajul gandhi

सदन में राहुल गांधी ने कहा कुछ ऐसा कि अपनी हंसी नहीं रोक पाए पीएम मोदी

नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आखिरकार बोलने का मौका मिला। अपने भाषण की शुरुआत राहुल गांधी ने अंग्रेजी से की। हालांकि बाद में उन्होंने हिंदी में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल को हमलों में निशाना भाजपा के साथ-साथ पीएम मोदी भी थे। लिहाजा राहुल के इन हमलों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए।


ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्ष का बड़ा नेता किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा हो वो भी प्रधानमंत्री और उनको हंसी आ रही हो। राहुल ने अपने हमलों की शुरुआत 15-15 लाख रुपए हर आदमी के खाते में आने के भाजपा के वादे से की। इसके बाद उन्होंने रोजगार को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले उन्होंने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ।


राहुल गांधी के पीएम मोदी पर 10 बड़े हमले
- पीएम मोदी देश के चौकीदार नहीं, भ्रष्टाचारियों के भागीदार हैं
- गुजरात में नदी किनारे झूला झूलते हैं पीएम मोदी
- रोजगार की बात नहीं करते मोदी
- रक्षा सौदों में (राफेल) जादू से बढ़ गए दाम
- किसानों की दुर्दशा के जिम्मेदार
- चीन के सामने डोकलाम मुद्दा नहीं उठाया
- पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लिया
- कारोबारियों के ढाई लाख करोड़ माफ किए
- अमित शाह के बेटे के घोटाले पर नहीं बोलते पीएम
- पीएम मोदी सिर्फ सूट-बूट वाले कारोबारियों से मिलते हैं, किसी किसान या गरीब से नहीं


राहुल के आरोपों में कुछ नया नहीं
लंबे समय से सदन में बोलने की मांग करते आ रहे राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण के दौरान एक भी नहीं बात नहीं की। अब तक अपनी रैलियों और बयानों में राहुल गांधी जो बोलते आए हैं लगभग वही सब बातें उन्होंने अपने भाषण में शामिल रखीं। हालांकि इस बीच सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। अनंत कुमार ने अमित शाह के बेटे पर बोलने के चलते बिना नोटिस आरोप लगाने को गलत भी बताया।