
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां राज घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बीच RSS विचारक और भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी होते तो वो RSS में होते।
भाजपा सांसाद ने दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी के नाम का इस्तेमाल करने वाले ही उनके विचारों के ठेंगा दिखा रहे हैं।
यही नहीं सांसद सिन्हा ने यह तक कह डाला कि RSS गांधी विचारधारा का सबसे बड़ा अनुयायी है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 'जय जवान जय किसान' के अपने उद्घोष से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह गांधी संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।
Updated on:
02 Oct 2019 02:14 pm
Published on:
02 Oct 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
