नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 16वीं लोकसभा की कार्यवाही के अंतिम दिन बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी एकबार फिर प्रधानमंत्री बनें। अपने संबोधन में मुलायम ने पीएम मोदी को उनके कार्यकाल की बधाई दी और कहा कि आप फिर प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि कि जो सदस्य इस समय सदन में बैठे हैं, वह दोबारा चुन कर आएं। सिंह के इस बयान पर सदन में ठहाके गूंजने लगे और तालियां बजने लगीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।