24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगला बचाने की जद्दोजहद में मुलायम सिंह, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

मुलायम सिंह यादव ने नए बंगले में शिफ्ट होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दो साल का वक्त देने की भी बात कही है। बहरहाल कोर्ट ने अभी याचिका को मंजूरी नहीं दी

2 min read
Google source verification
Mulayam

बंगला बचाने की जद्दोजहद में मुलायम सिंह, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने के लिए मिले आदेश के खिलाफ मुलायम सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। बढ़ती उम्र और शारीरिक कमजोरी की दलील देते हुए उन्होंने बंगले में रहने की छूट मांगी है। उन्होंने नए बंगले में शिफ्ट होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दो साल का वक्त देने की भी बात कही है। बहरहाल कोर्ट ने अभी याचिका को मंजूरी नहीं दी है। गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम अपना और बेटे अखिलेश का बंगला बचाने के लिए राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। जिन लोगों को कोर्ट ने यह आदेश दिया है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अलावा मायावती , कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह , एनडी तिवारी और अखिलेश यादव शामिल हैं।

अखिलेश भी कर चुके हैं पहल

मुलायम से पहले अखिलेश यादव भी इस मामले में पहल कर चुके हैं। उन्होंने राज्य संपत्ति विभाग से अनुरोध किया था जिस पर विचार चल रहा है। अखिलेश ने भी दो साल का ही समय मांगा था। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अपने लिए राजधानी लखनऊ में कोई घर नहीं बनाया है। राज्य संपत्ति विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने भी पिछले बुधवार को अपने निजी सचिव के माध्यम से एक पत्र राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला को भिजवाया था। शुक्ला के मुताबिक इस पर न्याय विभाग से परामर्श के बाद फैसला लिया जाएगा।

रविशंकर ने कसा राहुल पर तंज, कहा- थके-हारे लोग पीएम मोदी को नहीं हरा सकते

राजनाथ-कल्याण बंगला छोड़ने को तैयार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश के छह पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने की कवायद में जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से सबको 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक दो पूर्व मुख्यमंत्रियों राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह की तरफ से बंगला खाली कराए जाने की सहमति मिल गई है। लेकिन अन्य चार मुख्यमंत्रियों की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है।

पीएम मोदी: कांग्रेस ने अमीरों को तो हमनें 4 साल में 10 करोड़ गरीबों को दिए गैस कनेक्‍शन