जोधपुर . देश के 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की 13 मई को हुई प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लेट-2018से संबंधित परेशानियों को जांच कमेटी के समक्ष भेजने की अंतिम तारीख रविवार को समाप्त हो गई। कमेटी हजारों परीक्षार्थियों की ओर से मिले मेल की जांच कर रही है। कमेटी की बैठक सोमवार से शुरू होगी। कमेटी 30 मई को जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा कि क्लेट का परिणाम 31 मई को घोषित होगा या नहीं।
‘क्लेट 2018’ में करीब 60 हजार परीक्षार्थी बैठे। इसका आयोजन केरल स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि ने करवाया ािा। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान छात्रों को सर्वर अटकने, लॉगिन व पासवर्ड में समय लगने, प्रश्न व उत्तर पर क्लिक जैसी समस्याओं के चलते कई छात्रों को सवाल हल करने में पूरा समय नहीं मिला। इसको लेकर कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। तब कोच्चि लॉ स्कूल ने केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एमआर हरिहरन नायर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
क्लेट एक्सपर्ट सागर जोशी ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन होने से नेट व इससे संबंधित कई खामियां थीं, जिससे छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में देय नियत समय पूरा नहीं मिला।