नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्राबाबू नायडू ने सोमवार को एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने पार्टी अल्पसंख्यक इकाई की बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि ट्रिपल तलाक के अपराधीकरण पर भाजपा उतारू है। हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर भी आंध्र के लोगों को धोखा दिया है। पीएम मोदी टीडीपी को भी अन्य क्षेत्रीय दलों की भांति पीछलग्गू मानते हैं। एनडीए से गठबंधन टूटने के पीछे मुख्य वजह यही है। उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच भाजपा के इस राजनीति का पर्दाफाश करेंगे।