
Lalu Prasad Yadav
पटना। राष्ट्रीय
जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा
कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे छोटे, ओछे और
घटिया प्रधानमंत्री हैं। मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के
प्रचार अभियान के सिलसिले में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने राज्य में पहुंचे
हैं।
लालू ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, "देश को अब तक का सबसे छोटा, ओछा
और घटिया प्रधानमंत्री मिला है। उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह प्रधानमंत्री
बन गए हैं। नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान सुरक्षित नहीं है।"

Published on:
02 Nov 2015 03:31 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
