
Navjot Singh Sidhu
नई दिल्ली।Navjot Singh Sidhu vs amarinder का मामला अब खुलकर सतह पर आ चुका है। कांग्रेस के फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह ने सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) ने पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस ( Congress ) के सामने तीन शर्तें रखी हैं। इन तीन शर्तों में डिप्टी सीएम से लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद तक शामिल है।
सिद्धू की तीन शर्तें
Navjot Singh Sidhu ने कहा है कि कांग्रेस हाईकमान चाहती है कि मेरा और पंजाब सीएम Captain Amarinder Singh का विवाद सुलझ जाए तो पार्टी को मेरी तीन शर्तें माननी होगी।
सिद्धू ने कहा कि मेरी पहली शर्त है बिजली मंत्रालय के साथ-साथ मुझे पंजाब का डिप्टी सीएम बनाया जाए। दूसरी शर्त है नए मंत्रालय के साथ-साथ उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाए।
जबकि तीसरी शर्त में सिद्धू ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान को मेरी ये दोनों शर्तें मंजूर नहीं है तो एक बार फिर उन्हें उनका पुराना स्थानीय निकाय मंत्रालय वापस दे दिया जाए।
हालांकि, सिद्धू के इस बयान पर कांग्रेस हाईकमान का कोई बयान नहीं आया है और न ही पंजाब सीएम captain amarinder singh ने कोई प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने ठुकरा दिया था डिप्टी सीएम वाली मांग
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन्हें पंजाब का डिप्टी सीएम नियुक्त करने की मांग की थी। इसे राहुल गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया।
ऐसे में अब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी अपने नये मंत्रालय के साथ चाहते हैं। उनका कहना है कि वह इसी शर्त पर अपने नए मंत्रालय को जॉइन करना चाहते हैं।
यहां आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही अमरिंदर सरकार ने सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया था। इसके बाद सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की थी।
मुलाकात के दौरान सिद्धू ने राहुल गांधी को एक पत्र भी दिया था और पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान से अवगत भी कराया था।
लोकसभा चुनाव से जारी है विवाद
दरअसल, लोकसभा चुनाव से ही Navjot Singh Sidhu vs Amarinder की जुबानी जंग जारी है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह पर टिकट काटने का आरोप लगाया था। सिद्धू ने अपनी पत्नी का बचाव करते हुए अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था।
इसके बाद अमरिंदर सिंह ने यहां तक कहा था कि Navjot Singh Sidhu की नजर मेरी कुर्सी पर है और वह मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं।
अब देखना यह है कि कांग्रेस हाईकमान सिद्धू के इस शर्त को मानती है या फिर पंजाब कांग्रेस में कुछ और समीकरण बनता है।
Updated on:
20 Jun 2019 04:49 pm
Published on:
20 Jun 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
