scriptNCP Chief Sharad Pawar said no third front without Congress know 3 major reasons | शरद पवार ने भी माना कांग्रेस के बिना गठबंधन संभव नहीं, जानिए क्या हैं इस बयान के मायने? क्यों है कांग्रेस जरूरी? | Patrika News

शरद पवार ने भी माना कांग्रेस के बिना गठबंधन संभव नहीं, जानिए क्या हैं इस बयान के मायने? क्यों है कांग्रेस जरूरी?

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2021 01:00:27 pm

एनसीपी चीफ शरद पवार बोले- कांग्रेस को साथ लिए बिना नहीं बन सकता वैकल्पिक गठबंधन, जानिए तीन अहम वजह, तीसरे मोर्चे के लिए क्यों जरूरी है कांग्रेस

NCP Chief Sharad Pawar said no third front without Congress know 3 major reasons
नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव से तीसरे मोर्चे ( Third Front ) को लेकर चल रही कवायद के बीच एनसीपी ( NCP )चीफ शरद पवार ( Sharad Pawar ) का बड़ा बयान सामने आया है। शरद पवार ने भी माना है कि कांग्रेस ( Congress ) के बिना तीसरा मोर्चा मुमकिन नहीं है। दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से दो बार मुलाकात, विपक्षी दलों के साथ पवार की बैठक, जिसमें कांग्रेस शामिल नहीं हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.