16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः NCP चीफ शरद पवार का बड़ा बयान, अभी पिक्चर बाकी है

Maharashtra Politics एनसीपी चीफ का बड़ा बयान महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अभी हमारे पास काफी वक्त

2 min read
Google source verification
070.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के बाद से ही शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगने की बात सामने आ रही थी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर एनसीपी ने बैठक की और इसके बाद एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया।

शरद पवार ने कहा है कि हमारे सरकार बनाने के लिए अभी काफी वक्त बाकी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वे अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बीच पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अब शिवसेना के पास...

चंद्रयान-2 को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, हार्ड लैंडिंग के वक्त इस देश ने किया था साइबर अटैक, हैक कर लिया सारा डेटा...फिर

यही नहीं शरद पवार ने ये भी कहा है कि अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए हमारे पास काफी वक्त है। उम्मीद है कि हम मिलकर प्रदेश को स्थिर सरकार जरूर देंगे।

आपको बता दें कि मंगलवार को दिनभर चले घटनाक्रम के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र सरकार के सलाह लेकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी। इसके बाद प्रदेश में मौजूदा फडणवीस सरकार का कार्यकाल भंग करके राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।

राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया और सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का कहना है कि राज्यपाल ने बीजेपी को तो 48 घंटे का वक्त दिया जबकि हमें 24 घंटे की वक्त भी नहीं मिला। ऐसे में हमारे साथ धोखा किया गया।

शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में दायर नहीं करेगी याचिका
बताया जा रहा था कि बुधवार को शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ याचिका दायर करेगी, लेकिन बुधवार को शिवसेना ने भी अपना रुख साफ कर दिया। शिवसेना की ओर से बयान आया कि अब बुधवार को वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर नहीं करेंगे।