
Hanuman Chalisa Row Aam Aadmi Party Organize Paath On Twitter
हनुमान चालीसा को लेकर विवाद अब सियासी घमासान में तब्दील हो चुका है। राजनीतिक दलों के बीच विवाद को लेकर बयानबाजियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया खुद पर हमले के बाद दिल्ली में गृह सचिव से मिले। इस बीच एनसीपी नेता फहमीदा हसन ने बड़ा ऐलान किया है। एनसीपी नेता ने कहा है कि वे पीएम मोदी ने आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करेंगी। इसको लेकर बकायदा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है। बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है।
मुंबई में उठा हनुमान चालीसा का विवाद दिल्ली तक पहुंच चुका है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया खुद पर हुए हमले को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव से मिले। इस दौरान उन्होंने गृह सचिव अजय भल्ला को महाराष्ट्र में धर्म के नाम पर हो रही राजनीति और बिगड़े हालातों के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें - Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा विवाद में AAP की एंट्री, ट्विटर को बनाया मंच
यही नहीं किरीट सोमैया ने बताया कि हमने ना सिर्फ अपने उपर हुए हमले की जानकारी दी बल्कि कुछ और मामलों के बारे में गृह सचिव के अवगत कराया। सोमैया ने कहा कि, गृह सचिव ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जरूरत पड़ी तो दिल्ली से एक दल जल्द ही मुंबई जाएगा और मामलों को लेकर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
एक तरफ किरीट सोमैया महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार की सहयोगी पार्टी एनसीपी की नेता फहमीदा हसन ने भी सोमवार को बड़ा ऐलान किया। NCP की नेता फहमीदा हसन ने अब दिल्ली में पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है।
उन्होंने इस विषय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चिट्ठी लिखकर हनुमान चालीसा के पाठ के लिए इजाजत मांगी है।
ये बताई वजह
फहमीदा ने बताया कि, 'मैंने एचएम अमित शाह से पीएम मोदी के आवास के सामने हर धर्म की पूजा करने की अनुमति मांगी है। अगर हिंदुत्व, जैन धर्म मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, भुखमरी को कम करने के लिए देश के लाभ के लिए ऊपर उठता है, तो मैं यह करना चाहूंगी।' हसन का ये कदम ऐसे वक्त आया है जब, मुंबई में पहले ही नवनीत राणा के सीएम हाउस मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - कई मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा से की शुरुआत, दिन में 5 बार करेंगे पाठ
Published on:
25 Apr 2022 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
