
एनडीए सरकार में मंत्री कुशवाहा ने तेजस्वी का ऑफर ठुकराया, कहा- मैं यहीं खुश हूं
नई दिल्ली। ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय पार्टियों को महागठबंधन से जोड़ने के प्रयास में जुटे विपक्षी दलों को उस समय झटका लगा जब एनडीए में शामिल एक अहम सहयोगी दल ने तेजस्वी यादव के ऑफर को दो दिनों के अंदर ठुकरा दिया। तेजस्वी के ऑफर के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी के ऑफर के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं एनडीए में बना रहूंगा और यहीं पर खुश हूं। उन्होंने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। आपको बता दें कि विपक्षी दल के नेता महागठबंधन के जरिए केंद्र में सत्ता पर काबिज पीएम मोदी को 2019 में होने वाले आम चुनावों में हराने की कोशिश में जुटे हैं। इस रणनीति के तहत तेजस्वी यादव ने उन्हें सीरिज में ट्वीट कर महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था।
एनडीए को बड़ी राहत
बिहार के जमीनी नेताओं में शुमार किए जाने वाले कुशवाहा नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में अहम सदस्य हैं। उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने फरवरी, 2014 में ऐलान किया था कि वह भाजपा की अगुवाई में एनडीए में शामिल होगी। 2014 आम चुनाव में भाजपा के साथ करार में उसे 3 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला जिसमें वह सभी 3 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही। कुशवाहा खुद बिहार के कराकट लोकसभा सीट से सांसद हैं और मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री हैं। उनके इस फैसले से एनडीए को बड़ी राहत मिली है।
एनडीए से नाराज हैं कुशवाहा
आरजेडी नेता तेजस्वी ने कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर एनडीए से उनकी नाराजगी को देखते हुए दिया था। कुशवाहा ने इस बात के संकेत भी दिए थे कि अगर उन्हें समुचित सम्मान नहीं मिला अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। नौ जून को पटना में आयोजित महाभोज में भी शामिल नहीं हुए थे। उन्हीं दबाव में अभी तक एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने यह साफ किया है कि जेडीयू के नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का प्रमुख चेहरा होंगे। हाल ही में आरएलएसपी की ओर से कहा गया था कि बिहार में एनडीए का चेहरा कुशवाहा को होना चाहिए।
सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय नहीं
बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए एनडीए का फॉर्मूला अभी सामने नहीं आया है। जेडीयू 40 में से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है। इसके अलावा एनडीए में शामिल लोजपा ने सात सीटों पर अपना दावा किया है। कुशवाहा की आरएलएसपी भी तीन सीटों की दावेदारी कर रही है। ऐसे में बिहार में भाजपा के लिए केवल पांच सीटें बचती हैं, जो कि उसे मान्य नहीं होगा।
Published on:
11 Jun 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
