25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

साइकिल पर सवार होकर, निकले कलेक्‍टर व एसपी, VIDEO

‘’ सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो’’ के नारों से गूंजा नीमच शहरशत-प्रतिशत मतदान की अलख जगाने साइकिल पर सवार होकर, निकले कलेक्‍टर एवं एसपीनीमच में वृहद्ध मतदाता जागरूकता साइकिल रैली आयोजित

Google source verification

नीमच. जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्‍य हांसिल करने तथा मतदाताओं को मतदान केन्‍द्र पर पहुंचकर, मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को नीमच में कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एसपी अमितकुमार तोलानी के नेतृत्‍व में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली आयोजित की गई। इस रैली में ‘’सारे काम छोड देा सबसे पहले वोट दो’’ के नारों से नीमच शहर गूंज उठा। कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एसपी अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद , संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह एवं जिला अधिकारियों ने साइकिल पर सवार होकर रैली में भाग लिया और नीमच शहर का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। रैली कलेक्‍टर निवास नीमच से प्रारम्‍भ होकर सीआरपीएफ रोड, लायन्‍त पार्क, टेगौर मार्ग, कमल चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, कलेक्‍टोरेट, होते हुए पुलिस लाईन पर जाकर समापन हुआ।