नई दिल्ली। माना जा रहा था कि कुछ महीनों से भारत से तनावपूर्ण रिश्तों के चलते नेपाल का झुकाव चीन की ओर बढ़ रहा है। जिसके चलते नेपाल के नए पीएम केपी शर्मा ओली अपने पहले विदेश दौरे पर चीन जा सकते हैं। लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संकेत दिए हैं कि वह पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए विदेश की पहली यात्रा के तौर पर भारत का ही दौरा करेंगे। हां, लेकिन इतना जरूर है कि लेकिन आंदोलनरत मधेशियों की मांगों के लिए संविधान में संशोधन को मंजूरी मिलने के बाद ही नेपाली पीएम विदेश यात्रा करेंगे।