
संपर्क फॉर समर्थन: सलमान के पिता सलीन खान से मिले नितिन गडकरी, मोदी सरकार का सौंपा रिपोर्ट कार्ड
मुंबई: आम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता संपर्क फॉर समर्थन के तहत देश के प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से मिलने उनके घर पहुंचे। मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी और सलीम खान के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
अकाली दल के नेताओं से मिले अमित शाह
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के शीर्ष नेतृत्व के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। अमित शाह ने अकाली दल के संरक्षक व पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे व पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की। सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं। बीते साल की शुरुआत में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों ने दोनों पार्टियों का गठबंधन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
6 मई को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात
वहीं 6 मई को एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। अमित शाह मुंबई स्थित मातोश्री जाकर ठाकरे से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद भी शिवसेना ने कहा कि 2019 का आम चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे पहले अमित शाह उद्योगपति रतन टाटा,अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मुलाकात की।
भाजपा का संपर्क फॉर समर्थन अभियान
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन के तहत देश के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर 26 मई को अमित शाह ने महासंपर्क अभियान के तहत पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहागा और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से मुलाकात कर मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियां गिनाईं थी। इस अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
Published on:
08 Jun 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
