नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की आलोचना करने और उसके क्रियान्वयन में कमियां निकालने वाले विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दिया है। नीतीश ने साफ शब्दों में कहा है कि जबतक वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं तबतक राज्य में शराबबंदी लागू रहेगी। सीएम नीतीश कुमार ने उन नेताओं को आड़े हाथों लिया जो उनके मुताबिक़ शराबबंदी पर लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग शराब की होम डिलीवरी की बात करते हैं वो भी जानते हैं कि ऐसा नही हो रहा है लेकिन ख़ुद पीना है इसलिए ऐसा कहते हैं।