11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश का एससी-एसटी विद्यार्थियों को तोहफा, अब यूपीएससी-बीपीएससी पास करने पर मिलेगा डेढ़ लाख रुपए

मंगलवार को यह निर्णय लिया गया कि यूपीएससी और बबीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
bihar government logo

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं को एक सौगात दी है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यूपीएसी पास करने पर एक लाख जबकि बीपीएससी पास करने पर 50 हजार मिलेगा

आपको बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना' के तहत यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। सरकार इसके लिए हर छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में सीधे एकमुश्त पैसा देगी। इसके अलावा सरकार एससी और एसटी छात्रावासों में पढ़ाई करने के दौरान प्रति छात्र-छात्राओं को 1,000 रुपये का प्रतिमाह छात्रावास अनुदान देने का भी फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में खाद्यान्न के रूप में गेहूं और चावल की भी आपूर्ति की जाएगी।

सिविल सेवा में 5 बार मिली असफलता फिर भी नहीं हारी हिम्मत, जब मिली सफलता तो DM ने भी दी बधाई

बैठक में 16 एजेंड़ों को दी गई स्वीकृति

आपको बता दें कि इस बैठक में कुल 16 एजेंडों को स्वीकृति दी गई। सरकार ने विशेष शाखा के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्गठन के लिए कुल 437 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित सभी योजनाओं का लाभ एससी, एसटी परिवारों को भी मिलेगा। इसके अलावा राज्य के कुल 177 सरकारी छात्रावास, जिनमें एससी, एसटी के 111 छात्रावास, पिछड़ी-अति पिछड़ी जाति के तथा अल्पसंख्यक समुदाय के 33-33 छात्रावास हैं, उनके लिए प्रति माह प्रति बच्चे 15 किलोग्राम अनाज की व्यवस्था की जाएगी।