13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक के साथ मेरा भावनात्मक लगाव: नीतीश

यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जेएस पटेल के निर्वाचन क्षेत्र चन्नागिरि में आयोजित चुनाव सभा में कहीं

2 min read
Google source verification
nitish kumar

उन्होंने कहा कि वह इस सिद्धांत को भी मानते हैं कि संविधान का अनुच्छेद 370 बना रहना चाहिए

बेंगलूरु. लंबे समय तक सत्ता में रहनेवालों की जवाबदेही अनिवार्य होनी चाहिए। सरकार की भी जिम्मेवारी है कि वह हर साल जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करे। यह बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जेएस पटेल के निर्वाचन क्षेत्र चन्नागिरि में आयोजित चुनाव सभा में कहीं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पटेल का चुनाव प्रचार करने रविवार को ही पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। जीवन में कभी भी सांप्रदायिकता, अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया। यह मूल सिद्धांत है, जिसके साथ वह राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनका मूल मंत्र न्याय के साथ विकास का रहा है। इसी पर वह काम करते हैं। वह इस सिद्धांत को भी मानते हैं कि संविधान का अनुच्छेद 370 बना रहना चाहिए। साथ ही यूनिफार्म सिविल कोड को भी हटाने की आवश्यकता नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका भावनात्मक लगाव कर्नाटक से रहा है।

जनता दल का जन्म ही कर्नाटक में हुआ है। यहां के रामकृष्ण हेगड़े और जेएच पटेल के सान्निध्य में जनता दल का विकास हुआ है। उनको भरोसा है कि जेएच पटेल के पुत्र महिमा जे पटेल के नेतृत्व में जदयू का विस्तार कर्नाटक में होगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी कर्नाटक में भले ही 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन जनता का लगाव हर समय जनता दल के साथ रहा है। ऐसी स्थिति में पार्टी का मजबूत जनाधार महिमा पटेल के नेतृत्व में तैयार होगा। इससे पहले नीतीश कुमार तुमकूरु मठ पहुंचे, जहां उन्होंने वहां के प्रमुख शिवकुमार स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया।