14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने केजरीवाल को बताया ‘आतंकवादी’

इससे पहले सांसद परवेश वर्मा ने भी कहा था 'आतंकी' भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया था समर्थन 'आप' ने इसके खिलाफ निकाला था मौन मार्चं

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Feb 04, 2020

prakash_javadekar.jpg

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री व दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि "केजरीवाल एक आतंकवादी है।" यह बात उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं।

जामिया में गोलीकांड के बाद प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश

'मासूम चेहरा बना रहे हैं केजरीवाल'

जावड़ेकर ने कहा कि- केजरीवाल मासूम चेहरा बना रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वे आतंकवादी हैं? जावड़ेकर ने कहा, "आप (केजरीवाल) आतंकवादी हो और इसके बहुत सारे सबूत हैं।" जावड़ेकर ने कहा कि आप (केजरीवाल) ने खुद कहा है कि आप अराजकतावादी हो। आतंकवादी और अराजकतावादी में ज्यादा अंतर नहीं होता।

मैंने किसी से भेदभाव नहीं किया: केजरीवाल

बता दें, केजरीवाल ने शुक्रवार को चांदनी चौक में एक जनसभा के दौरान लोगों को याद दिलाया था कि भाजपा ने उन्हें 'आतंकवादी' कहा है। उन्होंने चांदनी चौक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- "मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। कुछ लोगों ने मुझे वोट दिया है, कुछ ने भाजपा और कांग्रेस को वोट दिया है। मैंने कभी भेदभाव नहीं किया और सभी के लिए काम किया। दिल्ली में सभी लोग मेरा परिवार हैं।"

डीएसपी मामले में एनआईए ने आतंकी के घर पर मारा छापा

इससे पहले परवेश वर्मा भी कह चुके हैं 'आतंकी'

उन्होंने कहा कि- "क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है? अब आपको तय करना है कि मैं आतंकवादी हूं या आपका बेटा। अगर आपको लगता है कि मैं आतंकवादी हूं, तो कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) दबाएं। अगर आपको लगता है कि मैं आपका बेटा हूं, तो आठ फरवरी को झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) दबाएं।" इससे पहले भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने केजरीवाल पर 'आतंकवादी' कहते हुए टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ आप पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मौन मार्च निकाला था।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर फिर चली गोली, फरार हुए दोनों संदिग्ध

केजरीवाल ने की थी चुनाव आयोग से शिकायत

वर्मा ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा था और इस बयान का समर्थन दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग का रुख किया और भाजपा के घृणित अभियान और उनकी ओर से शालीनता की कमी के खिलाफ शिकायत की। आप ने भी इस तरह की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आयोग से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।