31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठुआ गैंगरेप मामले में पीएम मोदी की चुप्पी पर उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल

माननीय प्रधानमंत्री महोदय कृपया बच्ची को ऐसे लोगों में शामिल नहीं करिए, जिसके बारे में आप चुप रहना पसंद करें।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Apr 13, 2018

omar abdullah

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम से दरिंदगी की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। मासूम से अपनी हवस की प्यास बुझाने के बाद दरिंदों ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। देशभर से दोषियों के लिए फांसी की मांग हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी की चुप्पी पर विपक्ष ने निशाना साधा है। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ गैंगरेप और हत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है।

कुछ तो बोलिए सरकार...
उमर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री महोदय, ऐसा एक दिन नहीं जाता जब हम उन चीजों के बारे में नहीं सुनते, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, फिर भी ऐसे मौके भी आते हैं, जब आप उन चीजों के बारे में चुप्पी साधे रहते हैं, जो दूसरों के लिए महत्वपूर्ण हैं। कृपया बच्ची को ऐसे लोगों में शामिल नहीं करिए, जिसके बारे में आप चुप रहना पसंद करें।"

कठुआ गैंगरेप की सीबीआई जांच की मांग
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के दो मंत्रियों चंदर प्रकाश गंगा और चौधरी लाल सिंह द्वारा कठुआ में हिंदू एकता मंच रैली में शामिल होने के बाद आई है। रैली में मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की गई। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर दोनों मंत्रियों को कैबिनेट से निकाले जाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। महबूबा ने श्रीनगर में कठुआ मामले और कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए शनिवार को पीडीपी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बुलाई है।

बच्ची को भूखा रखकर किया गैंगरेप
दुष्कर्म पीड़िता का शव 17 जनवरी को कठुआ के रसाना के जंगल से बरामद किया गया था। यह बच्ची एक सप्ताह से लापता थी। उसे कथित तौर पर एक मंदिर के अंदर बंधक बना कर रखा गया था। उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

Story Loader