
one day hijabi will become PM Of India: Asaduddin Owaisi
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। इसका प्रभाव चल रहे चुनावों पर भी पड़ने लगा है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिजाब पहनने की वकालत कर रहे हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा है कि एक दिन एक हिजाबी ही देश का प्रधानमंत्री बनेगा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ओवैसी को लोगों ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और राजनीति के लिए कुछ भी बोलने से पहले परहेज करने की सलाह दी।
क्या कहा ओवैसी ने?
ओवैसी ने एक ट्वीट शेयर किया है और उसके साथ कैप्शन में लिखा है, "इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजबी प्रधानमंत्री बनेगी।' इस पोस्ट में ओवैसी ने एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, "हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो ये फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी। तो अम्मा-अब्बा बोलेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंग। हिजाब, नकाब पहनेंगे और कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनस मैन, SDM भी बनेंगे और एक दिन याद रखना एक दिन इस की प्रधानमंत्रों इस देश की एक बच्ची हिजाब पहनकर बनेगी।"
यूजर्स ने लताड़ा
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने ओवैसी को आड़े हाथों लिया है। जमाल अंसारी नाम के एक यूजर ने लिखा, "अपनी पार्टी की राजनीति चमकाने के लिए उल्टे सीधे बयान मत कीजिए। आप एक नेता है सर्व समाज की बात कीजिए मुसलमान बहुत जागरूक है उसे समझाने की जरूरत नहीं है और आप जैसे लोग कतई नहीं आप तो भड़काने वाली बात करते हैं यह सरासर गलत है भड़काने वाला आदमी मुसलमानों का नेता नहीं हो सकता।"
यह भी पढ़े - hijab : हिजाब विवाद पर ये क्या बोल गईं मप्र संस्कृति मंत्री
यह भी पढ़े - हिजाब विवाद: सामने आ रहे विदेशी हाथ, भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी
रिजवान अहमद नाम के एक और यूजर ने लिखा, "बन तो सकती है मगर आप बना नही पाओगे उसके लिए आपको अपनी जुबान पर संयम रखना होगा जो आप कर नही सकते।"
Published on:
13 Feb 2022 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
