
दिल्ली में सेवाओं के अधिकार को लेकर लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार समर्थन मिल रहा है। एक तरफ विपक्ष जहां इसे दिल्ली सरकार के अधिकारों का हनन बताकर विरोध कर रहा है। वहीं, कुछ ऐसे दल जो किसी भी गठबंधन में नहीं है, वह सरकार को समर्थन दे रहे हैं। इन्हीं में से एक बीजू जनता दल ने अध्यादेश पर सरकार के समर्थन का ऐलान किया है। पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का भी फैसला किया है।
बीजेडी ने अपने सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में वोट डालने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है
पार्टी अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी- BJD सांसद
बीजू जनता दल के राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा ने मंगलवार सरकार के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के नेता नवीन पटनायक ने यह तय किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली सेवा अध्यादेश संबंधी विधेयक का समर्थन करेगी और सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी।
राज्यसभा में है कांटे की टक्कर
लोकसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ देश की सत्ता पर राज करने वाली भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन के करीब 109 सदस्यों के अलावा कपिल सिब्बल जैसे कुछ निर्दलीय सदस्यों के विधेयक के खिलाफ मतदान करने की उम्मीद है। उच्च सदन में सदस्यों की कुल संख्या 243 है लेकिन कुछ रिक्तियां भी हैं।
ये भी पढ़ें: Home / Political सबको पीछे छोड़ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कितनी है अप्रूवल रेटिंग?
Published on:
02 Aug 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
