
Sushil Kumar Modi
विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने जा रही है। 23 जून को करीब 17 से अधिक पार्टियां पटना में जुटेंगी। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक महरगठबंधन किया जा रहा है। और भगवा दल का मुकाबला कैसे किया जाए इस पर मंथन होगा। साथ ही आपस में एक-दूसरे दल का विरोध है। उसे खत्म करने का फार्मूला तलाशा जाएगा। 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी BJP को चुनौती दे रही है... लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है। बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट पीएम मोदी को ही देगा।
बिहार में विपक्ष की बैठक से पहले PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची। विपक्षी महागठबंधन से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार रात बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पर नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और लालू प्रसाद उनका हाल जानने के लिए उनके आवास पर गए।
विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान - सुशील कुमार मोदी
बिहार में विपक्षी एकता को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ इस बैठक के लिए जोर शोर से तैयारी हो रही है तो दूसरी ओर सियासी बयानबाजी भी जारी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी तीखा हमला करते हुए बुधवार कहा कि विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान है। एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है।
यह भी पढ़ें - विपक्ष की महाबैठक से पूर्व सीएम केजरीवाल ने उठाई बड़ी मांग, चौंक गए सभी दल
पटना मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और पटना मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। राज्य के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे विपक्षी नेताओं के 22 जून को पटना पहुंचने की उम्मीद है।
Updated on:
23 Jun 2023 02:26 pm
Published on:
22 Jun 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
