पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रमजान से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि भारत चाहता है कि रमजान को उसकी मां से मिलवाया जाए। अभी तक मिली जानकारियों के मुताबिक रमजान की मां कराची में रहती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में रह रही मूक-बधिर गीता के भारत लौटने के बाद रमजान को उसकी मां से मिलाने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि रमजान और पाकिस्तानी अधिकारी के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।