
पटना। आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी को लेकर पूरे पटना में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 10 सर्कुलर स्थित सरकारी आवास को फूलों से सजाया गया है। खास बात ये है कि फूलों के बीच-बीच में नींबू मिर्च भी लगाया गया है। फूलों के साथ नींबू मिर्च लगाने के लिए काफी मजदूर बुलाए गए थे। इस दौरान मजदूर टोकड़ी भरे नींबू-मिर्च से आवास को सजाते हुए दिखे।
शादी-समारोह के दौरान फूलों के साथ नींबू-मिर्च लगाने की वजहों का अभी पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दरवाजे पर फूलों के साथ नींबू-मिर्च इसलिए लगाया गया है, ताकि किसी की बुरी नजर न लग सके। जाहिर है, इस खुशी के माहौल में बहुत लोग और हर तरह के लोग शरीक होते हैं। इसलिए साज सज्जा के बीच घर के गेट पर नींबू-मिर्ची भी टांगी गई है ताकि घर को बुरी नजर से बचाया जा सके।
लालू के करीबी और आरजेडी नेता भोला यादव का कहना है कि ऐसे समारोह में कई तरह के लोग आते हैं और बुरी नज़र वालों से लालू परिवार को बचाने के लिए ये टोटका किया गया है। भोला यादव ने बताया कि आज सुबह ही ये नींबू-मिर्ची टांगे गए थे और दोपहर होते-होते लालू यादव को छह हफ्ते की मेडिकल बेल ग्रांट हो गई, तेजस्वी यादव के ऊपर लगे कोर्ट की अवमानना के चार्जेस भी खत्म हो गए और राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया। भोला यादव आने वाली बहु ऐश्वर्या को लालू परिवार के लिए शुभ मानते हैं।
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी में शरीक होने के लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है। रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को 6 हफ्ते की मेडिकल लीव ग्रांट की है।
Published on:
11 May 2018 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
