23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन कुमार चामलिंग ने ज्योति बसु का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का बनाया कीर्तिमान

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सबसे अधिक समय तक किसी एक प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

2 min read
Google source verification
sikkim cm pawan kumar chamling

नई दिल्ली। आजाद भारत के राजनीतिक इतिहास में पूर्वोत्तर के एक राज्य के मुख्यमंत्री ने एक नया रिकॉर्ड कायम की है। पूर्वोत्तर के एक छोटे से राज्य सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सबसे अधिक समय तक किसी एक प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के नाम था।

1994 से सिक्किम के मुख्यमंत्री हैं चामलिंग

आपको बता दें कि सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का नया रिकॉर्ड पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को हराकर अपने नाम दर्ज किया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सीपीएम की 34 वर्ष की सरकार में ज्योति बसु 23 वर्ष 137 दिन तक मुख्यमंत्री रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुल 8,358 दिन राज किया। जबकि सिक्किम के वर्तमान मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने 12 दिसंबर 1994 को सत्ता संभाली थी और आज तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं। पवन कुमार चामलिंग सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु 21 जून 1977 से 5 नवंबर 2000तक सत्ता में काबिज रहे थे।

पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने लॉन्च की हमरो सिक्किम पार्टी, सिक्किम के विकास पर रहेगा ध्यान

रिकॉर्ड के लिए माता-पिता को दिया श्रेय

सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले पवन कुमार चामलिंग ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका श्रेय राज्य की जनता को जाता है, क्योंकि इतने वर्षों तक मुझपर विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य की जनता के आशीर्वाद से ही इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने में समर्थ हो पाया हूं। बता दें कि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रवक्ता कहते हैं कि मुख्यमंत्री के मामले में उनके नेता ऐसा रिकॉर्ड स्थापित करेंगे जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल होगा। प्रवक्ता आगे कहते हैं कि 67 साल के चामलिंग का कार्यकाल पूरा होने में अभी एक साल का समय और बचा है।