17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी के फोटो पर जयराम रमेश का तंज, लोगों ने किया नेहरू, इंदिरा और राजीव को याद

पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की ओर से किए तंज के बाद राजनीति शुरू हो गई है। केंद्रिय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि देश के कई कस्बों और शहरों में अस्पतालों के नाम गांधी-नेहरू से शुरू हो हा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 12, 2021

People remember Nehru, Indira, Rajiv after Jairam Ramesh tweet on modi

People remember Nehru, Indira, Rajiv after Jairam Ramesh tweet on modi

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की ओर से किए तंज के बाद राजनीति शुरू हो गई है। केंद्रिय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि देश के कई कस्बों और शहरों में अस्पतालों के नाम गांधी-नेहरू से शुरू हो रहे हैं। वहीं कई लोगों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। आइए आपको भी बताते है कि आखिर जयराम रमेश ने क्या कहा और उसके बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

जयराम को जितेंद्र सिंह का जवाब
जयराम रमेश ने कल ट्वीट करते हुए लिखा था कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे मेरे छोटे बेटे ने वैक्सीन की पहली डोज ली। जो सर्टिफिकेट मिला उसमें कहीं कोई बोरिस जॉनसन की तस्वीर उस पर नहीं थी, जैसा हमारे देश में हो रहा है। इस ट्वीट के जरिए जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाबी ट्वीट में कहा कि भारत के अधिकतर कस्बों और शहरों में, न केवल टीकाकरण केंद्र बल्कि हर बीमारी का इलाज, बड़े या छोटे, नेहरू, इंदिरा या राजीव गांधी के नाम पर वाले अस्पतालों में हो रहा है।

प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़
जयराम रमेश के ट्वीट पर अब लोगों ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ लगा दी है। आम लोगों के द्वारा राजीव गांधी तक का नाम लिया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि वेम्बली स्टेडियम लंदन, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली, हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली, गेटविक एयरपोर्ट लंदन, राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद। वहीं दूसरे दूसरे यूजर ने लिखा है कि उनकी बेटी जो 12 साल की है वो मुझसे पूछती है कि क्यों हमारे देश के अधिकांश एयरपोर्ट और सड़कों का नाम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर है। जयराम जी इसका जवाब शायद आप दे पाएं।