नई दिल्ली : कर्नाटक के मद्देनजर चुनाव प्रचार तेज हो गया है।कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी और फिर बेल्लारी रैली के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बीदर में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुलबर्गा में कहा कि ये चुनाव कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य तय करने के लिए है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर को बचाने वाले जनरल थिमैया का कांग्रेस ने बार-बार अपमान किया था। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में कोई हमारे वीर सैनिकों को गुंडा कहने का पाप कर सकता है? साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त कांग्रेस ने उस पर सवाल उठाते हुए सबूत मांगे थे। वहीं राहुल गांंधी ने कहा कि रेड्डी ब्रदर्स को बीजेपी विधानसभा में भेजना चाहती है। गब्बर सिंह टैक्स (GST) के बाद अब पूरा गब्बर सिंह गैंग बन गया है। यहां तो गब्बर का पूरा गैंग कालिया सांबा सब जमा हो गए हैं। साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया