नई दिल्ली: रफाल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस का हमला जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर इस मामले में कुछ छिपाने के लिए नहीं होता तो पीएम मोदी ने से लड़ाकू विमान खरीदने के निर्णय के बारे में अबतक जांच के आदेश दे दिए होते। उन्होंने कहा कि अगर रफाल सौदे की जांच शुरू हो गई तो मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं मोदी बचने वाले नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहला, भष्ट्राचार के कारण। दूसरा, चूंकि यह स्पष्ट है कि किसने इस मामले में निर्णय लिया..कोई भी यह कहने में सक्षम नहीं है कि वायुसेना में किसी जनरल या किसी और ने इसे किया। यह सौदा अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपए देने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।