
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को चेन्नई से करीब 57 किमी की दूरी पर मामल्लपुरम में थे। तमिलनाडु की यह जगह प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की गवाह बनी।
लेकिन इस ऐतिहासिक मुलाकात से पहले सुबह-सुबह पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।
दरअसल, इस वीडियो में वह समुद्र किनारे फैला कचरा उठा रहा थे।
यही नहीं खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वह मामल्लपुरम के बीच पर पड़े कूड़े को उठा रहे थे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने की भी अपील की। पीएम मोदी की यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लाखों लोगों ने देखी।
लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों के दिमाग में सबसे पहले जो सवाल आया, वह था कि सबसे अधिक पीएम मोदी एक हाथ से कूड़ा कचरा उठा रहे थे लेकिन उनके दूसरे हाथ में क्या था?
दरअसल, पीएम के एक हाथ में कुछ ऐसी वस्तु थी, जिसको लोग ठीक से पहचान नहीं पा रहे थे। यहां तक कि कई
लोगों ने तो पीएम मोदी को ट्वीट कर यह पूछ भी लिया कि आपके हाथ में क्या था?
वहीं, पीएम मोदी ने लोगों की जिज्ञासा शांत करते हुए उनके सवालों का बड़ी शालीनता से जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि प्लागिंग में क्यों हाथ नीचे कर झुकना पड़ता है।
ऐसे में इस मूवमेंट से अधिक कैलोरी बर्न होती है।
इस दौरान पीएम मोदी के हाथ में नजर आई चीज कुछ और नहीं, बल्कि एक्यूप्रेशन रोलर था। पीएम ने आगे लिखा कि साफ सफाई के साथ ही सभी को अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखना चाहिए।
एक्सपर्ट्स के अनुसार बॉडी का हर हिस्सा हथेली और पैर तलवे के किसी खास पॉइंट्स से कनेक्टेड रहता है।
अगर इन पॉइंट्स को प्रेस किया जाए तो कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
Updated on:
13 Oct 2019 02:12 pm
Published on:
13 Oct 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
