पीएम मोदी का इन कामों पर रहेगा फोकस
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को चीफ गेस्ट के तौर पर संबोधित करेंगे।
Assembly Election Result 2022: चुनावी नतीजों के बीच सोशल मीडिया पर आई Funny Memes की बाढ़
भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च की सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से गांधीनगर में स्थित प्रदेश बीजेपी हेडक्वाटर तक वो एक रोड शो करेंगे।
Watch PM Shri @narendramodi's road show in Ahmedabad, Gujarat.
— BJP (@BJP4India) March 11, 2022
https://t.co/cF3JgYHhWY
Leaving for Gujarat, where I will be attending various programmes today and tomorrow. At 4 PM today, will address a Panchayat Mahasammelan, where several representatives from Panchayati Raj institutions will attend. https://t.co/myLysd2ej3— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2022
इस दौरान अलग-अलग एनजीओ, संगठन, भाजपा कार्यकर्ता और मोदी के शुभचिंतक रोड शो के दौरान मौजूद रहेंगे। दरअसल पीएम मोदी लगातार गुजरात में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। कई बड़े प्रोजेक्ट्स को वो पिछले कुछ महीनों में शुरू कर चुके हैं।
कोरोना के चलते गुजरात में दो साल बाद पहली बार इतने बड़े रोड शो को मंजूरी दी गई है। इसको लेकर प्रदेश संगठन की तरफ से जबदस्त तैयारियां की गई है। साथ ही सड़क के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। पूरे रास्ते को भगवा झंडे से पाट दिया गया है साथ ही पीएम के रूट में करीब 50 स्टेज तैयार किए गए हैं।