
PM Modi holds meeting with Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी 6 महीने से अधिक का समय है। लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी काफी सक्रिय हो गई है। बीते कुछ दिनों से पार्टी के केंद्रीय और राज्य स्तर के नेतृत्व के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है।
इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनके आवास पर बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति व मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ पीएम मोदी की बैठक करीब 80 मिनट तक चली। उत्तर प्रदेश के मौजूदा घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में हुई ये बैठकें बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदत्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 90 मिनट तक बातचीत हुई थी। योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बीजेपी ने राज्य स्तर पर कई समीक्षा बैठकें की हैं, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मंत्री पद में फेरबदल हो सकता है।
प्रदेश सरकार के खिलाफ असंतोष
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में असंतोष की खबरें हैं। इन्ही खबरों के बीच आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दिल्ली यात्रा में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठकें की। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी (कोविड -19) की दूसरी लहर से निपटने के तरीकों को लेकर असंतोष है।
न सिर्फ विपक्ष बल्कि भाजपा के ही कई प्रदेश नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी लहर को नियंत्रित किया।
बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आदरणीय प्रधान मंत्री को उनके व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय और दयालु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार।" योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।
Updated on:
11 Jun 2021 08:13 pm
Published on:
11 Jun 2021 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
