25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी: लोकतंत्र में राजनीतिक निष्‍पक्षता सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण

जनता ने दूसरी बार सेवा का मौका दिया इस बार लोकसभा में सबसे ज्‍यादा महिला सांसद चुनकर आईंं सदन में विपक्ष की सक्रिय भूमिका महत्‍वपूर्ण

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jun 17, 2019

pm modi

पीएम मोदी: लोकतंत्र में पक्ष-विपक्ष से ज्‍यादा निष्‍पक्ष भाव महत्‍वूर्ण

नई दिल्‍ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने पहले से ज्‍यादा बड़े जनादेश के साथ सेवा का अवसर दिया है। आज नया सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के साथ नई आशाएं तथा स्वप्न जुड़े हैं।

अस्तित्व के संकट से गुजर रही कांग्रेस ?

सबसे ज्‍यादा महिला सांसद

उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्‍यादा महिला वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही इस बार सबसे अधिक महिला सांसद सदन में चुनकर आई हैं।

मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्‍वच्‍छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन से पानी

जनहित वाले निर्णय का समर्थन करे विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई दशकों के बाद किसी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। लोगों ने हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया है। मैं, सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि उन निर्णयों का समर्थन करें, जो जनहित में हों।

हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्‍टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा

सदन की गरिमा को ऊपर उठाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष से ज्‍यादा निष्पक्षता की भावना महत्व रखती है। हम आने वाले पांच सालों के लिए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। इस काम में सक्रिय विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष को अपने संख्याबल की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुझे आशा है कि सदन में चर्चा के दौरान वो सक्रिय रूप से बोलेंगे और सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।

JDU के युवा नेता अजय आलोक ने प्रवक्‍ता पद से दिया इस्‍तीफा, पार्टी छोड़ने की चर्चा