27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने मंत्रियों से की चर्चा

देश के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में झटखा खाने और 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
PM Modi

किसानों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में मोदी सरकार, पीएम मोदी ने मंत्रियों से की चर्चा

नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में झटखा खाने और 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार मोदी सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। पीएम मोदी बुधवार को सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर इस फैसले पर विचार विमर्श भी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि ढ़ाई से तीन घंटे चली इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद थे।

बाल ठाकरे बायोपिक: फिल्म के 3 सीन पर सेंसर ने चलाई कैंची, शिवसेना में नाराजगी

कर्जमाफी से भी आगे की योजना

सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार किसानों को लेकर कई योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार निकट भविष्य में इन योजनाओं का ऐलान कर सकती है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो किसानों के लिए जिस योजना का ऐलान मोदी सरकार करने वाली है, वह कर्जमाफी से भी आगे की योजना हो सकती है। इस योजना के अंतर्गत फसलों की कीमतों के फर्क की भरपाई को पूरा करने जैसे विकल्प, मूल्यों के फर्क को सीधे किसानों को बैंक एकाउंट में ट्रांसफर समेत ऐसे ही कई प्रावधानों को रखा जा सकता है। इसके लिए सरकार जल्द ही अन्य मंत्रालयों से भी चर्चा कर सकती है।

भाजपा अध्यक्ष रहते अमित शाह को घंटो इंतजार करवाते थे नितिन गडकरी, सामने आया यह सच

तीन राज्यों में मिली करारी हार से मोदी सरकार आहत

आपको बता दें कि तीन राज्यों में मिली करारी हार से मोदी सरकार काफी आहत है। यही कारण है कि सरकार किसानों को लिए कोई बड़ी योजना का ऐलान कर हार को भुनाना चाहती है। आपको बता दें कि चुनाव में जीत के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 10 दिनों के भीतर किसानों की ऋण माफी का ऐलान किया है।