31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, अहमदाबाद मेट्रो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन

मिशन चुनाव के तहत मोदी और शाह गुजरात दौरे पर कई महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ तापी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे शाह

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, अहमदाबाद मेट्रो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे रवाना हो जाएंगे। इस दौरान वह कई महत्‍वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करने के साथ अहमदाबाद में वस्‍त्रालय से एपेरल पार्क के बीच बने मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्धाटन करेंगे।

सिविल अस्‍पताल करेंगे जनता को समर्पित
वह 1200 बेड वाले नए संकुल सिविल अस्‍पताल का भी उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वह सरदार धाम के 1,000 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्‍तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके अलावा मोदी जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्‍य बनाने वाले संयंत्र और एक अस्‍पताल का भी उद्धाटन करेंगे। मंगलवार को (5 मार्च) को वह गांधीनगर के निकट अन्‍नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में भाग लेने के बाद अहमदाबाद में श्रमिकों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी उद्धाटन करेंगे।

सूरत के चुनावी सभा में भाग लेंगे शाह
दूसरी तरफ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी आज से दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सूरत हवाई अड्डे पर पार्टी के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्‍वागत करेंगे। वह सूरत में तेली समाज के एक राष्‍ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तापी जिले में लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद शाम को वह अहमदाबाद आ जाएंगे।

Story Loader