नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के चंपारण जिले का दौरा किया। चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी के समापन समारोह के अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने वहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दस स्वच्छाग्राही को सम्मानित भी किया। जिन लोगों को सम्मानित किया उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत गांव में बेहतर काम कर दिखाया है और उनके प्रयासों से गांव में स्वच्छता को बढ़ावा मिला। वह इस अवसर पर मोतीहारी में 20,000 सफाई वाले या स्वच्छता के राजदूतों को भी संबोधित किया और सभी से मजबूत भारत के लिए आगे आने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें
