25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता के साथ छलावा कर रही सरकार

धान का समर्थन मूल्य, मुफ्त बिजली जैसे कई मुद्दों पर भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। ऐसी सरकार को अब उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Dec 21, 2016

The government with the public quirk

The government with the public quirk

पामगढ़.
धान का समर्थन मूल्य, मुफ्त बिजली जैसे कई मुद्दों पर भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। ऐसी सरकार को अब उखाड़ फेंकना जरूरी हो गया है।


ये बातें छत्तीसगढ़ कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कही। वे मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में आयोजित बाबा गुरूघासीदास के 260वीं जयंती समारोह में शामिल होने हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री जोगी का उनके समर्थकों ने स्वागत किया। इससे पूर्व जोगी ने जैतखाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा बाबा गुरूघासीदास के तैल्य चित्र के समक्ष धूप-दीप प्रज्जवलित किया।


समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जोगी ने कहा कि वे बाबा के बताए सदमार्ग पर ही चलकर आगे बढ़े है, जिससे उन्हें तरक्की मिली है। इसलिए सभी को बाबा के बताए मार्गों पर चलना चाहिए। नोटबंदी के संबंध में उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोग नोटबंदी से परेशान हैं। नोटबंदी से पंूजीपतियों को कोई फर्क नहीं पड़ा है।