बंगाल का हित हमारे लिए सर्वोपरि#WATCH | I have come here to make you believe in 'Asol Poribortan'. Belief in Bengal's development, in change of Bengal's situation, in increasing investment & industries in Bengal, & in the reconstruction of Bengal: pm modi pic.twitter.com/BZqfkDQ7OJ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
उन्होंने कहा कि मैंने इतना बड़ा जन सैलाब कभी नहीं देखा। बंगाल से एक विधान और एक मंत्र का मंत्र मिला। बंगाल ने पूरे भारत को सशक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद हम हर पल आपके लिए जीएंगे। हम बंगाल में उद्योग को बढ़ावा देंगे। हमारे लिए बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि। हम बंगाल से लोगों को पलायन नहीं करने देंगे। सेवा और परिश्रम से बंगाल का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में सबका उन्न्यन होगा। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।
बंगाल की धरती ने महान सपूत दिए पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी हमला पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बंगाल के लोगों के भरोसे का अपमान किया। लेफ्ट और टीएमसी व अन्य दलों ने बंगाल का हाल बेहाल किया। दीदी ने बंगाल की जनता को अपमानित किया। इसलिए आप अबकी बार केवल परिवर्तन के लिए वोट नहीं डालकर हर क्षेत्र में विकास के लिए मतदान करेंगे।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मे मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।