25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने विरोधियों पर कसा तंज, कहा – आपका एनडीए प्रेम कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है

  बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनने जा रही है। विरोधियों ने बिहार में भ्रम फैलाने का काम किया। अब विरोधी नेता पीएम को भी गाली देने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Pm Modi

बिहार में एनडीए की सरकार दोबारा बनने जा रही है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दूसरे चरण के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ और जय प्रकाश नारायण को नमन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कह रहे थे कि कोरोना में मततदान कैसे होगा। लेकिन पहले चरण के मतदान से साफ है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है।

लोगों ने विरोधियों को किया खारिज

पीएम ने कहा कि पहले चरण में एनडीए के प्रत्याशियों को आप लोगों ने जो समर्थन दिया उसके लिए मैं सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। छपरा के लोगों का जोश और हुंकार बिहार के आगामी जनादेश का संकेत है। बिहार के लोगों को भ्रम में डालने की विरोधियों की कोशिशों को आप लोगों ने खारिज कर दिया है। बीजेपी के लिए और एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। अब तो उन्होंने पीएम को भी गाली देने लगे हैं। मैं, उनसे अपील करता हूं कि वो अपना गुस्सा बिहार के लोगों पर न उतारें।