
हिमाचल में बोले PM मोदी- नामदारों की वजह से हुआ 1984 का सिख दंगा
दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के मंडी में बीजेपी के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हिमाचल में भी सिख दंगों ( 1984 anti-Sikh riots ) का जिक्र करते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर हमला बोला। मोदी ने हिमाचल के चप्पे-चप्पे का मुझ पर अधिकार है।
Live Update
- सिख दंगों पर कांग्रेस की सोच कल उसने फिर सार्वजनिक की है। कांग्रेस ने कहा है कि सिख दंगा ‘हुआ तो हुआ’। सिखों का कत्लेआम ‘हुआ तो हुआ’। इतना अहंकार, इतनी संवेदनहीनता। मैं उनको याद दिलाने आया हूं कि कांग्रेस के नामदारों के कारण जो पाप 1984 में हुआ, उसका न्याय देने का काम हमारी सरकार कर रही है। पहली बार सिख दंगों में न्याय हुआ है, दोषियों को उम्रकैद और फांसी की सजा हो रही है: पीएम मोदी
- कांग्रेस ने वर्षों से हमारे जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए तरसा रखा था, इन्हें जवानों की परवाह नहीं थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे भी पूरा किया जिस वन रैंक-वन पेंशन ( OROP ) को कांग्रेस ने 4 दशकों से लटका ऱखा था वो भाजपा की सरकार द्वारा ही लागू किया गया है। चाहे देश की सुरक्षा हो या फिर हमारे जवानों का सम्मान, आपका ये चौकीदार चौकन्ना है: पीएम मोदी
-सेना ( Indian army ) में जाने वालों का ऐसा अपमान करने वालों को कांग्रेस सम्मान देती है, उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है। यही कांग्रेस औऱ उसके महामिलावटी साथी हैं, जो देश के सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, वायुसेना के अध्यक्ष को झूठा कहते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया, वो कहते हैं कि सेना में वो जाता है, जिसके पास पेट भरने के लिए कुछ नहीं होता। क्या हिमाचल की बहादुर मां अपने बेटे को इसलिए फौज में भेजती है कि उसे दो वक्त की रोटी नहीं खिला पाती। ये यहां के वीर जवानों का अपमान है या नहीं?: पीएम मोदी
- मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं- जो भारत के टुकड़े करने और हमारे जवानों को लाचार करने की साजिश रचते है, क्या उनकी जमानत जब्त नहीं होनी चाहिए। 2016 में आपने देखा की हमारे वीर सपूतों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस के नामदार ने पाकिस्तान की बजाय मुझे गाली देनी शुरू कर दी। इस साल भी फरवरी में एयर स्ट्राइक के बाद से कांग्रेस के नामदार और उनके रागदरबारी, मोदी को गाली देने में जुटे हैं: पीएम मोदी
- जब पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए थे, तो पूरे हिमाचल में आक्रोश था। आप सभी चाहते थे कि आतंकियों और उनके आकाओं को सजा दी जाए। आपके इस चौकीदार ने आपकी आवाज, भावनाओं की कद्र की और अपने वीर जवानों को सीमा पार करके आतंकियों पर कार्रवाई की खुली छूट दे दी।
Published on:
10 May 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
