12, 13 और 14 नवंबर के इस तीन दिवसीय दौरे पर पीएम भारतीय समय के मुताबिक आज दोपहर साढ़े तीन बजे लंदन पहुंचेंगे। 14 नवंबर तक लंदन में रहने के बाद बाद पीएम मोदी तुर्की जाएंगे। 15 और 16 नवंबर को तुर्की में जी-ट्वेंटी देशों का शिखर सम्मेलन है। ब्रिटेन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ब्रिटेन की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह ऐसे पहले भारतीय होंगे जो ब्रिटेन के संसद को संबोधित करेंगे।