26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूचबिहार में बोले PM मोदी- देश में दो प्रधानमंत्री चाहने वालों का साथ दे रहीं ममता दीदी

ममता बनर्जी के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कूच बिहार में जनसभा को संबोधित किया।। ममता को 'दीदी' कहकर राज्य सरकार पर साधा निशाना।

3 min read
Google source verification
PM Narendra modi rally

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी, ममता दीदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने लोकतंत्र का तिरस्कार किया है। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को स्पीड ब्रेकर बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति में अब दीदी की जमीन खिसक गई है, जिसका गुस्सा वह अपने अफसरों और चुनाव आयोग पर निकाल रही हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि वेस्ट बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी इन दिनों चैन से सो नहीं पा रही है। क्योंकि उन पर आजकल गालियों की बौछार हो रही है। पीएम ने लोगों से पश्चिम बंगाल को दीदी के कब्जे से मुक्त कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना लोग मोदी-मोदी करते हैं, दीदी की बेचैनी उतनी ही बढ़ती जा रही है।

दो प्रधानमंत्री चाहने वालों का दे रही साथ

पीएम ने कहा कि ममता दीदी भारत में दो प्रधानमंत्री चाहने वालों का साथ दे रही हैं। दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं, भारत को दूसरी नजरों से देखते हैं। क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए? उन्होंने कहा कि मोदी विरोध के चलते दीदी ने अपने ही सहयोगियों पर भी चुप्पी साध ली है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दीदी पर आपने भरोसा करके देख लिया है। लेकिन वो आपका विश्वास नहीं रख सकी।

गाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने मन बना लिया है। अब बंगाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी।
आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा। दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इस पर भी ब्रेक लगाने के चक्कर में है। लेकिन ये चौकीदार इस विषय में भी पूरी तरह से चौकन्ना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके ये चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया। हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी। आपका ये चौकीदार आपके हितों की रक्षा के लिए, देश के लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है, समर्पित है।

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं

पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दीदी ने आपको बताया कि यहां के चाय बगानों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को रोकने का काम क्यों किया जा रहा है। क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं? क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हज़ारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है। दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने मन बना लिया है। अब बंगाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी। आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा। दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इस पर भी ब्रेक लगाने के चक्कर में है। लेकिन ये चौकीदार इस विषय में भी पूरी तरह से चौकन्ना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके ये चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया। हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी। आपका ये चौकीदार आपके हितों की रक्षा के लिए, देश के लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है, समर्पित है।

पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दीदी ने आपको बताया कि यहां के चाय बगानों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को रोकने का काम क्यों किया जा रहा है। क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं? क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हज़ारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है। दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है।

यहां रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी...

1— दोपहर 1.25 बजे
त्रिपुरा के उदयपुर में जनसभा
2— शाम 4.10 बजे
मणिपुर के इंफाल में रैली

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग