- सभी प्रमुख चौराहों एवं मूर्तिकारों के यहां लगाएं गए है पुलिस के फिक्स पिकेट
- पेट्रोलिंग के लिए पुलिस के 2 मोबाइल वाहन, 4-4 मोटरसाइकल पार्टियां रहेगी तैनात
बुरहानपुर. गणपति स्थापना पर्व की व्यवस्था ड्यूटी के लिए पुलिस बल भी अलर्ट मोड़ पर आ गया। गणेशोत्सव को देखते हुए सोमवार ओर मंगलवार दो दिनों तक जिले के सैकड़ों पांडालों में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसी को देखते हुए एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में पुलिस की व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने दोपहर 12 बजे कंट्रोल रूम परिसर में फोर्स को ब्रीफिंग कर ड्यूटी के लिए रवाना किया। यह व्यवस्था ड्यूटी दोपहर से शुरू होकर कल देर रात तक यानी बुधवार दो दिन चलेगी।
पुलिस की ऐसे रहेगी तैनाती
सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के थाना मोबाइल वाहन एवं मोटरसाइकिल पार्टियां लगातार पेट्रोलिंग करेगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही मूर्तिकारों के यहां भीड़ होने पर व्यवस्था सुचारू रहे यह सुनिश्चित करेगी। सभी थाना क्षेत्रों में 4-4 मोटरसाइकल पार्टियां तैनात की गई। इसके साथ ही थानों की डायल 100 लगातार मूवमेंट करेगी।
शहर के प्रमुख चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस के फिक्स पिकेट लगाए गए है। कोतवाली थानाक्षेत्र में 13, शिकारपुरा में 12, गणपतिनाका क्षेत्र में 10, लालबाग में 08, शाहपुर थाना क्षेत्र में 13, खकनार थाना क्षेत्र में 05, नेपानगर में 05 तथा शहर में यातायात पुलिस के 09 फिक्स पिकेट लगाए गए है। इसके साथ ही 04 रिजर्व पार्टियां भी तैनात की गई है।