8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस वाहन को ट्रक की टक्कर, तीन की ऑन द स्पॉट मौत

मृतकों तथा घायलों को थाना बानमोर पुलिस द्वारा एंबुलेंस से जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर ले जाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
police vehicle accident three death on the spot

मुरैना. आरोपी को गिरफ्तार करने जा रहे पुलिस के एक वाहन को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल होने पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


जानकारी के अनुसार अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से पुलिस स्टाफ कार नंबर यूपी 85 बीव्ही 1096 से किसी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की कार में बैठे 5 लोगों में से 3 लोगों की मॉडर्न ब्रेड फैक्ट्री के सामने बानमौर पर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दो गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें बानमोर पुलिस द्वारा ग्वालियर इलाज हेतु भेजा गया है। पुलिस कार्यवाही जारी है। सभी मृतकों तथा घायलों को घटनास्थल से थाना बानमोर पुलिस द्वारा एंबुलेंस से जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर ले जाया गया। जहां पर घायलों का उपचार तथा मृतकों का पीएम कराया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा घायल तथा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दो गंभीर घायलों में से इलाज के दौरान एक की और मृत्यु होना बताया गया है। ऐसी स्थिति में मृतकों की संख्या 4 हो गई है। मृतकों में कार चालक सहित 3 लोग शामिल है। जिसमें मनीष चौधरी एसआई , संजय कुमार प्रधान आरक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से है। घटना बुधवार सुबह करीब पौने चार बजे की है।