14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में नए मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सभी नए मंत्रियों में विभागों का वितरण कर दिया है। बता दें कि सीएम ने अपने पास 14 विभाग रखे हैं। वहीं दोनों डिप्टी सीएम को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Sep 28, 2021

portfolios distribute to new ministers of punjab, cm keeps 14 himself

portfolios distribute to new ministers of punjab, cm keeps 14 himself

नई दिल्ली। चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल ली है। इसके साथ ही 6 दिन के मंथन के बाद पंजाब के नए सीएम को उनके मंत्री भी मिल गए हैं। सभी 18 मंत्रियों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिला दी है। इसके बाद कल पंजाब सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई है। आज पंजाब सीएम ने सभी मंत्रियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे 14 विभाग

बता दें कि मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने अपने पास कार्मिक, विजिलेंस, सामान्‍य प्रशासन सहित 14 विभाग रखे हैं। जबकि डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग, सहकारी व जेल विभाग दिए गए हैं। दूसरे उपमुख्‍यमंत्री ओम प्रकाश सोनी स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण, पूर्व सैनिक कल्‍याण व स्‍वतंत्रता सेनानी कल्‍याण विभाग सौंपे हैं। राज्‍य कैबिनेट में सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित 18 मंत्री हैं। इन 15 मंत्रियों को भी विभाग सौंप दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक मनप्रीत सिंह बादल को वित्‍त, कराधान, शासकीय सुधार, योजना और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन विभाग सौंपे गए हैं। ब्रह्म मोहिंद्रा को स्‍थानीय निकाय, संसदीय व जन शिकायत निवारण विभाग दिए गए हैं। वहीं तृप्‍त राजिंदर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन, मछली व डेयरी विकास विभाग दिए गए हैं।

अरूणा चौधरी को सौंपे गए ये विभाग

अगर बात अरूणा चौधरी की करें जिनका नाम सीएम पद के लिए सामने आ रहा था तो अरुणा चौधरी को राजस्‍वा, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग सौंपे गए हैं। वहीं सुखविंदर सिंह सरकारिया को जल संसाधन व आवास एवं शहरी विकास विभाग का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही राणा गुरतीज सिंह को तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के साथ रोजगार संवर्द्धन व ट्रेनिंग, बागवानी और रेत व जल संरक्षण विभाग के कार्यभार सौंपे गए हैं।

भारत भूषण आशू को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

भारत भूषण आशू को खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्‍ता मामले विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि पहले भारत भूषण आशू का नाम डिप्टी सीएम पद के लिए सामने आ रहा था। इसके आलावा रजिया सुल्‍ताना को जलापूर्ति व सीवरेज, सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल कल्‍याण, प्रिंटिंग और स्‍टेशनरी विभाग सौंपे गए हैं। विजय इंदर सिंगला को जनस्‍वास्‍थ्‍य और प्रशासनिक सुधार विभाग सौंपे गए हैं।

इसके साथ ही रणदीप सिंह नाभा को कृषि और किसान कल्‍याण व खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग सौंपे गए हैं। वहीं राजकुमार वेरका को सामाजिक न्‍याय, रोजगार, नई व अक्षय ऊर्जा और मेडिकल शिक्षा व शोध विभाग सौंपे गए हैं।