
नई दिल्ली। पीएम मोदी पर विपक्षी दल रोज ही कुछ न कुछ आरोप लगाते रहते हैं। बीते कुछ दिनों से मोदी के ऊपर अलग अलग तरह के जुमले फिट किए जाते रहे हैं। अब राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी की तस्वीर वाले कुछ ऐसे पोस्टर चिपकाये गए हैं जिन पर 'द लाई लामा' लिखा गया है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चस्पा किये गए इन पोस्टरों के मिलने से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ये पोस्टर किसी भूमिगत राजनैतिक संगठन द्वारा लगाए गए हैं हालांकि इनके पीछे अशांति फैलाने वाले तत्वों से भी इंकार नहीं किए जा सकता।
द लाई लामा
पीएम मोदी की तस्वीर के साथ 'द लाई लामा' (The Lie Lama) लिखे गए ये पोस्टर उत्तरी और पूवी दिल्ली के कई स्थानों से मिले हैं। नई दिल्ली इलाके के करोल बाग़ और मंदिर मार्ग इलाकों से पुलिस ने भारी मात्रा में ऐसे पोस्टर्स जब्त किये हैं।गौर तलब है कि ये पोस्टर पहली बार नहीं मिले हैं।इससे पहले भी पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके से भी ऐसे ही पोस्टर मिले थे।ऐसे पोस्टर्स कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे थे।भाजपा नेता ऐसे पोस्टरों पर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
गुरुवार रात दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की।अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये इन पोस्टरों को चिपकाने वालों की पहचान कर रही है। पुलिस ने दिल्ली का कई इलाकों से ऐसे पोस्टरों को जब्त किया। ये पोस्टर दिल्ली के पॉश माने जाने वाले इलाकों से मिले हैं जिनसे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। मंदिर मार्ग, तालकटोरा रोड और शंकर रोड के इलाकों से लेकर सर गंगा राम अस्पताल तक ऐसे पोस्टर बहुतायत मिले हैं।काली मंदिर, गवर्नमेंट कॉलोनी और आसपास की अन्य सरकारी इमारतों से भी ऐसे पोस्टर देखे जा सकते हैं।
जारी है जांच
पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रिंटिंग प्रेस या एडवरटाइजिंग एजेंसी का नाम नहीं है। पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों पर सरकारी संपत्ति को खराब करने के लिए संपत्ति बदरंग कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है की पीएम मोदी पर अपने भाषणों में जुमले इस्तेमाल करने और झूठे तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने के आरोप लगते रहे हैं।अब लगता है पीएम के भाषणों में लगातार इस्तेमाल किए जाने वाले जुमलों को देखकर किसी ने पीएम को 'द लाई लामा' बताते हुए ये पोस्टर लगा दिए हैं।
Published on:
11 May 2018 02:25 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
